यूपी में एक और एनकाउंटर
शतिर बदमाश 1 लाख के इनामी पन्ना यादव को UPSTF ने मुठभेड़ में मार गिराया
गोरखुपर का शातिर बदमाश व एक लाख का इनामी पन्ना यादव को यूपी एसटीएफ में मुठभेड़ में मार गिराया…..
10 जिलों से वांछित पन्ना यादव की बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र में एसटीएफ से हुई मुठभेड़…….
हत्या, अपहरण, रंगदारी और हत्या की कोशिश समेत दर्जनों संगीन वारदातों को पन्ना यादव विभिन्न जनपदों में अंजाम देकर चल रहा था फरार……..
पन्ना की तलाश में जुटी पुलिस व एसटीएफ की टीमें काफी दिनों से छान रही थीं कई जिलों की खाक………
एसटीएफ के सीओ धरेंद्र कुमार शाही (डीके शाही) के नेतृत्व में टीम ने बदमाश को मार गिराया……..
आरोपी के पास से एक राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल और एक तंमचा समेत 100 कारतूस बरामद….