तबादले के आदेश बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉज़िटिव

(यूपी) बरेली से गुताम्बुद्धनगर तबादला किये जाने के बाद बरेली में तैनात ज़िला सर्विलांस अधिकारी रंजन गौतम की कोरोना जांच रिपोर्ट धनात्मक आई है। रंजन गौतम खुद बरेली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कमान संभाल रहे थे। वे जिला सर्विलांस अधिकारी पद पर तैनात हैं। लेकिन बीते दिन उनका तबादला नोएडा कर दिया गया था। अगले ही दिन जांच में वो कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है